PNB घोटालाः ब्रिटेन में छिपकर रह रहा है भगोड़ा नीरव मोदी, CBI ने दी प्रत्यर्पण की अर्जी

By रामदीप मिश्रा | Published: August 20, 2018 12:46 PM2018-08-20T12:46:33+5:302018-08-20T12:46:55+5:30

PNB Fraud Nirav Modi Scam Updates: आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है। सीबीआई ने 31 जनवरी को नीरव मोदी के खिलाफ और 15 फरवरी को मेहुल चौकसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। 

United Kingdom authorities have confirmed that Nirav Modi is in UK says CBI | PNB घोटालाः ब्रिटेन में छिपकर रह रहा है भगोड़ा नीरव मोदी, CBI ने दी प्रत्यर्पण की अर्जी

PNB घोटालाः ब्रिटेन में छिपकर रह रहा है भगोड़ा नीरव मोदी, CBI ने दी प्रत्यर्पण की अर्जी

नई दिल्ली, 20 अगस्तः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 13 हजार 500 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी यूनाइटिड किंगडम (यूके) में हैं। दरअसल, इस जानकारी की पुष्टि यूके के अधिकारियों ने कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यरो (सीबीआई) का कहना है कि उसके प्रत्यर्पण के लिए थ्रू प्रॉपर चैनल अर्जी दी गई है।  



आपको बता दें, आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है। सीबीआई ने 31 जनवरी को नीरव मोदी के खिलाफ और 15 फरवरी को मेहुल चौकसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। 

नीरव अब तक करीब चार देशों में जा चुका है। एक जनवरी 2018 में वह मुंबई से यूएई गया था। जिसके बाद तमाम एजेंसियों के दवाब के बाद वह फरवरी में हांग कांग पहुंचा था। उस समय  नीरव मोदी के खिलाफ अमेरिका में समाशोधन प्राधिकरण के समक्ष अर्जी लगाने के बाद अब हांग कांग में भी अदालत का दरवाजा खटखटाया था। कानूनी प्रक्रिया के डर से उसने 14 फरवरी को हांग कांग छोड़ा था।

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जनवरी में सीबीआई द्वारा केस दर्ज करने से पहले ही देश छोड़कर जा चुके थे। बताया गया है कि लोन देने से पहले कंपनियों को एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोविंग फॉर्म भरना होता है जोकि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को दिए गए लोन के लिए नहीं भरे गए थे।

सीबीआई नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है, लेकिन दोनों ने भारत आने से इनकार कर दिया है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने अपने वकीलों को माध्यम से सीबीआई को जवाब भेजकर कहा कि वो अभी देश वापस नहीं आ सकते। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने भारतीय मीडिया पर पूरे मामले को बढ़ाचढ़ा कर दिखाने का भी आरोप लगाया। वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द कर दिया।

English summary :
PNB (Punjab National Bank) Fraud for the Rs 13 thousand 500 crore main accused, Neerv Modi, is in the United Kingdom (UK). This information has been confirmed by UK officials.


Web Title: United Kingdom authorities have confirmed that Nirav Modi is in UK says CBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे