यूनाइटेड एयरलाइंस पुराने विमानों को बदलने के लिए 270 जेट विमान खरीदेगी

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:45 IST2021-06-29T21:45:45+5:302021-06-29T21:45:45+5:30

United Airlines to buy 270 jets to replace old ones | यूनाइटेड एयरलाइंस पुराने विमानों को बदलने के लिए 270 जेट विमान खरीदेगी

यूनाइटेड एयरलाइंस पुराने विमानों को बदलने के लिए 270 जेट विमान खरीदेगी

वाशिंगटन 29 जून (एपी) अमेरिका की प्रमुख विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस कोविड-19 महामारी के बाद तेजी से आगे बढ़ने के लिए अपने पुराने विमानों को बदलते हुए 200 बोइंग मैक्स जेट और 70 एयरबस विमानों को खरीदेगी।

विषेशज्ञों के अनुसार विमान खरीदने का यह समझौता 30 अरब डॉलर से अधिक का हो सकता है। कंपनी को हालांकि विमानों की खरीद पर बड़ी छूट मिली हो सकती है।

कोविड-19 महामारी की बाद से यह वाणिज्यिक विमानों की अब तक की सबसे बड़ी खरीद में से एक हैं। यह समझौता विमानन कंपनियों को महामारी के कारण हुए नुकसान की भरपाई और वापसी की तरफ संकेत देता है।

विमानों की खरीद का यह समझौता विश्व के मुख्य विमान निर्माताओं में से एक बोइंग के लिए बड़ी राहत है। जिसकी बिक्री दो बोईंग विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने और कोविड के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई थी।

एसेन्ड बाय सीरियम के विश्लेषक जॉर्ज दिमित्रॉफ ने कहा कि बोईंग को इस समझौते की जरुरत भी थी। यूनाइटेड एयरलाइन्स को इस समझौते पर भारी छूट मिलने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस खरीद से विमानों की कीमतें मजबूत होंगी। मुझे लगता है कि यूनाइटेड एयरलाइंस को शायद अंतिम अच्छे मूल्य निर्धारण का लाभ मिला है।’’

यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि वह 270 विमानों के खरीद समझौते में 50 मैक्स8 जेट, 150 हल्के बड़े मैक्स और 70 एयरबस ए321 नियोस विमान खरीदेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: United Airlines to buy 270 jets to replace old ones

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे