यूनियनबैंक ऑफ फिलीपींस ने इंफोसिस फिनाकल के डिजिटल बैंकिंग समाधान को चुना
By भाषा | Updated: August 3, 2021 12:00 IST2021-08-03T12:00:56+5:302021-08-03T12:00:56+5:30

यूनियनबैंक ऑफ फिलीपींस ने इंफोसिस फिनाकल के डिजिटल बैंकिंग समाधान को चुना
बेंगलुरु, तीन अगस्त यूनियनबैंक ऑफ फिलीपींस (यूबीपी) ने इंफोसिस फिनाकल के क्लाउड आधारित डिजिटल बैंकिंग समाधान को चुना है।
इंफोसिस फिनाकल, एजवर्व सिस्टम्स का हिस्सा है, जो बेंगलुरु मुख्यालय वाली आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
इंफोसिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यूबीपी क्लाउड पर फिनेकल डिजिटल बैंकिंग समाधान को अपनाएगा।
बयान में कहा गया कि इस बदलाव से यूबीपी अपने खुदरा और कॉरपोरेट बैंकिंग परिचालन का तेजी से विस्तार कर सकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।