Budget Session 2018: आप यहां देखें आम बजट, पल-पल की दी जा रही जानकारी
By रामदीप मिश्रा | Updated: February 1, 2018 11:41 IST2018-01-31T13:45:59+5:302018-02-01T11:41:37+5:30
बजट के साथ-साथ इस सत्र में तीन तलाक बिल पास करवाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।

Budget Session 2018: आप यहां देखें आम बजट, पल-पल की दी जा रही जानकारी
देश की नरेंद्र मोदी सरकार गुरुवार (1 फरवरी) को अपना पांचवां बजट पेश कर रही है। इसे वित्तमंत्री अरुण जेटली लोकसभा में पेश कर रहे हैं। बजट के साथ-साथ इस सत्र में तीन तलाक बिल पास करवाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। इसके अलावा जीएसटी जैसे कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को आड़े हाथ ले सकता है। वहीं, एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट को लोकसभा चैनल से लाइव किया जा रहा है।
अगर आप सरकार के आम बजट-2018 को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए दिए गए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं... लोकसभा लाइव टीवी।
वहीं आपको बता दें कि अब रेलवे बजट को आम बजट के साथ ही पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि इस बार सरकार कुछ नई सौगातें लेकर आएगी। साथ ही साथ किराए में भी कमी कर सकती है। वहीं, रेलवे की हालत सुधारने में जुटी सरकार जनता को खुश करने की भी पूरी कोशिश कर सकती है। हालांकि पिछले साल 2017 में बीजेपी सरकार ने अपने चौथे बजट में रेलवे के किराए में कोई कटौती नहीं की थी।
इकोनॉमिक सर्वे 2017-18: करदाताओं की तादात में इजाफा; कृषि, शिक्षा और रोजगार पर फोकस
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 पेश कर चुके हैं, जिसके मुताबिक इस साल जीडीपी ग्रोथ 6.75 प्रतिशत रही है और अगले वित्त वर्ष में 7-7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसके अलावा आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर हुए वित्त मंत्री ने रोजगार, कृषि पर जोर देने की बात कही।