‘एमएमएफ कपड़ा मूल्य श्रृंखला पर एक समान जीएसटी से अनुपालन का बोझ कम होगा’

By भाषा | Updated: November 22, 2021 19:43 IST2021-11-22T19:43:34+5:302021-11-22T19:43:34+5:30

Uniform GST across the MMF textile value chain will reduce compliance burden | ‘एमएमएफ कपड़ा मूल्य श्रृंखला पर एक समान जीएसटी से अनुपालन का बोझ कम होगा’

‘एमएमएफ कपड़ा मूल्य श्रृंखला पर एक समान जीएसटी से अनुपालन का बोझ कम होगा’

नयी दिल्ली, 22 नवंबर कपड़ा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मानव निर्मित फाइबर (एमएमएफ), धागे, कपड़े और परिधान पर एक समान 12 प्रतिशत की माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर लागू होने से कपड़ा उद्योग पर अनुपालन बोझ कम होगा और यह एक बड़ा रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्र के रूप भी उभर सकेगा।

वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 18 नवंबर को एमएमएफ, एमएमएफ यार्न और एमएमएफ फैब्रिक के लिए 12 प्रतिशत जीएसटी दर अधिसूचित की, जो एक जनवरी, 2022 से प्रभावी होगी।

मौजूदा समय में एमएमएफ, एमएमएफ यार्न और एमएमएफ फैब्रिक पर कर की दर क्रमश: 18 प्रतिशत, 12 प्रतिशत और पांच प्रतिशत है। तैयार उत्पादों की तुलना में विनिर्माण सामग्री पर अधिक दरों से ऋण बोझ के अलावा अन्य प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इससे एमएमएफ खंड को आगे बढ़ने और देश में एक बड़े रोजगार प्रदाता के रूप में उभरने में मदद मिलेगी।

इसमें कहा गया है, ‘‘वस्त्रों के लिए अलग-अलग दरें कर व्यवस्था के अनुपालन में समस्याएं पैदा करती हैं। एमएमएफ कपड़ों की आसानी से पहचान नहीं की जा सकती है और इनपर अलग-अलग कर नहीं लगाया जा सकता है, इसलिए एक समान दर की आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uniform GST across the MMF textile value chain will reduce compliance burden

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे