अनअकेडमी ने 44 करोड़ डॉलर कोष जुटाये

By भाषा | Updated: August 2, 2021 19:33 IST2021-08-02T19:33:33+5:302021-08-02T19:33:33+5:30

Unacademy raises $440 million in funding | अनअकेडमी ने 44 करोड़ डॉलर कोष जुटाये

अनअकेडमी ने 44 करोड़ डॉलर कोष जुटाये

बेंगलुरु, दो अगस्त शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अनअकेडमी ने सोमवार को कहा कि उसने टेमासेक, जनरल अटलांटिक और सॉफ्टबैंक विजन फंड सहित निवेशकों के एक समूह से 44 करोड़ डॉलर (लगभग 3,270.8 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इसके आधार पर कंपनी का मूल्यांकन 3.44 अमेरिकी डॉलर आंका गया है।

इस निवेश से अनअकेडमी को अपना कामकाज बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कंपनी के बयान के अनुसार उसने एच राउंड में जिन निवेशकों से कोष जुटाये हैं, उनमें प्रमुख रूप से टेमासेक, जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल और सॉफ्टबैंक विजन फंड शामिल हैं।

इसके अलावा, मिरा एसेट, अरोआ वेंचर्स (ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल का पारिवारिक कार्यालय), और जोमैटो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपिंदर गोयल भी इस दौर में शामिल हुए। अनअकेडमी के कुछ निवेश निवेशक कंपनी से बाहर हो गये। इस कोष के साथ अनअकेडमी समूह का मूल्यांकन 3.44 अरब डॉलर (करीब 25,571.8 करोड़ रुपये) आंका गया है। समूह में अनअकेडमी, ग्राफी, रेलीवेल और कोड शेफ शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unacademy raises $440 million in funding

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे