अनएकेडमी ने पांच लाख छात्राओं को शिक्षित करने के लिए कार्यक्रम शुरू किया

By भाषा | Updated: December 3, 2021 19:55 IST2021-12-03T19:55:20+5:302021-12-03T19:55:20+5:30

Unacademy launches program to educate 5 lakh girl students | अनएकेडमी ने पांच लाख छात्राओं को शिक्षित करने के लिए कार्यक्रम शुरू किया

अनएकेडमी ने पांच लाख छात्राओं को शिक्षित करने के लिए कार्यक्रम शुरू किया

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर ऑनलाइन शिक्षा स्टार्टअप अनएकेडमी ने देशभर में पांच लाख छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए 'शिक्षोदय' नाम से एक कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है।

टेनसेंट और सॉफ्टबैंक जैसे निवेशकों के समर्थन वाली अनएकेडमी ने शुक्रवार को कहा कि इस कार्यक्रम से 20 लाख लोगों के जीवन में बदलाव आयेगा। कंपनी ने कहा कि एक महिला के नौकरी करने से परिवार पर सकरात्मक प्रभाव पड़ता है।

अनएकेडमी समूह के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव मुंजाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक लड़की को शिक्षित करने से न केवल व्यक्ति बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी प्रभाव पड़ता है।

उन्होंने कहा, "शिक्षोदय कार्यक्रम के शुरू करने साथ हम पांच लाख छात्राओं को सशक्त बनाकर बड़े पैमाने पर सामाजिक प्रभाव पैदा करने की आशा करते हैं।"

वही निति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त ने कहा कि शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी में शिक्षा को बदलने के लिए नए और लागत प्रभावी तरीके प्रदान करने की क्षमता है। यह सभी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच प्राप्त करने में एक शक्तिशाली भूमिका निभा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unacademy launches program to educate 5 lakh girl students

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे