इराकी हमले के मामले में संरा की समिति ने कुवैती पेट्रोलियम कंपनी को 60 करोड़ डॉलर का भुगतान किया

By भाषा | Updated: July 27, 2021 17:15 IST2021-07-27T17:15:11+5:302021-07-27T17:15:11+5:30

UN committee pays $600 million to Kuwaiti Petroleum Company over Iraqi attacks | इराकी हमले के मामले में संरा की समिति ने कुवैती पेट्रोलियम कंपनी को 60 करोड़ डॉलर का भुगतान किया

इराकी हमले के मामले में संरा की समिति ने कुवैती पेट्रोलियम कंपनी को 60 करोड़ डॉलर का भुगतान किया

बर्लिन, 27 जुलाई (एपी) संयुक्त राष्ट्र की एक समिति ने तीन दशक पहले इराक द्वारा कुवैत पर हमले तथा कब्जे के मामले में कुवैती राष्ट्रीय पेट्रोलियम कंपनी को 60 करोड़ डॉलर का मुआवजा दिया है।

संयुक्त राष्ट्र के मुआवजा आयोग ने मंगलवार को कहा कि उसने 2005 में सरकारों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा हमलों से संबंधित मामलों में करीब 15 लाख दावों को मंजूरी दी थी और अबतक 51.3 अरब डॉलर का भुगतान किया जा चुका है।

1990-91 में इराक के हमले के दौरान कुवैत के पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने 14.7 अरब डॉलर के तेल उत्पादन और बिक्री नुकसान का दावा किया और उसे इसमें सफलता मिली थी।

इस मामले में कॉरपोरेशन एकमात्र दावा करने वाली इकाई और शेष 1.1 अरब डॉलर की राशि भी उसे प्राप्त होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN committee pays $600 million to Kuwaiti Petroleum Company over Iraqi attacks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे