ब्रिटेन के एनआरआई उद्योगपतियों ने बजट ‘लीक से हटकर’ करार दिया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 21:45 IST2021-02-01T21:45:58+5:302021-02-01T21:45:58+5:30

UK NRI industrialists call budget 'offbeat' | ब्रिटेन के एनआरआई उद्योगपतियों ने बजट ‘लीक से हटकर’ करार दिया

ब्रिटेन के एनआरआई उद्योगपतियों ने बजट ‘लीक से हटकर’ करार दिया

लंदन, एक फरवरी ब्रिटेन के प्रमुख प्रवासी भारतीय (एनआरआई) उद्योगपतियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को पेश आम बजट को ‘लीक से हटकर’ करार दिया है।

हिंदुजा समूह के सह-चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा ने कहा कि प्रस्तावित 5.54 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय चालू वर्ष की तुलना मे 34.5 प्रतिशत अधिक है। यह बुनियादी ढांचा क्षेत्र, विनिर्माण उद्योग तथा रोजगार सृजन की दृष्टि से अच्छा है। उन्होंने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाने की घोषणा का भी स्वागत किया।

हिंदुजा ने कहा, ‘‘लीक से हटकर बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री सीतारमण बधाई की पात्र हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार के बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाने तथा सरकारी संपत्तियों के मौद्रिकरण से वैश्विक निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा।

हिंदुजा समूह भारत में भी विविध क्षेत्रों में कार्यरत है। समूह ने विकास वित्त संस्थान स्थापित करने के कदम को ‘काफी उत्साहवर्धक’ करार दिया।

लंदन के कपारो समूह के संस्थापक लॉर्ड स्वराज पॉल ने ट्वीट कर वित्त मंत्री सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बजट के लिए बधाई दी।

पॉल ने कहा, ‘‘इससे भारत को अपेक्षित बल मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK NRI industrialists call budget 'offbeat'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे