उज्जीवन लघु वित्तीय बैंक ने लोगों को पास-पड़ोस में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने की पहल की
By भाषा | Updated: December 7, 2020 21:17 IST2020-12-07T21:17:44+5:302020-12-07T21:17:44+5:30

उज्जीवन लघु वित्तीय बैंक ने लोगों को पास-पड़ोस में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने की पहल की
मुंबई, सात दिसंबर उज्जीवन लघु वित्तीय बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने ग्राहकों को उनके पास-पड़ोस में बैंकिंग सेवाओं को सुलभ बनाने के लिये एक नया चैनल शुरू किया है।
बैंक ने एक बयान में कहा कि यह नया चैनल ‘मनी मित्र’ किराना, मेडिकल स्टोर और बीमा एजेंसियों जैसे स्थानीय व्यवसायों को चलाने वाले उद्यमियों को बैंक के ग्राहकों को विशेष रूप से खुदरा बैंकिंग समाधान प्रदान करने की सुविधा प्रदान करेगा।
बैंक ने कहा कि इन केन्द्रों पर उसके ग्राहक पैसे जमा कर सकते हैं, पैसे निकाल सकते हैं, कर्ज की किस्तों का भुगतान कर सकते हैं और धन का हस्तांतरण कर सकते हैं। उन्हें इन सब सुविधाओं के लिये बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं होगी।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन चुग ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि मनी मित्र हमारे सूक्ष्म बैंकिंग ग्राहकों के बीच विशेष रूप से बैंकिंग व्यवहार के निर्माण के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है।’’
बैंक ने देश भर में 100 से अधिक मनी मित्र सेवा केन्द्र स्थापित किये हैं और इसका आगे और विस्तार करने की योजना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।