यूबीएल की सीसीआई के 752 करोड़ रुपये के जुर्माना आदेश के खिलाफ एनसीएलएटी में अपील

By भाषा | Updated: December 8, 2021 20:30 IST2021-12-08T20:30:44+5:302021-12-08T20:30:44+5:30

UBL appeals in NCLAT against CCI's Rs 752 crore penalty order | यूबीएल की सीसीआई के 752 करोड़ रुपये के जुर्माना आदेश के खिलाफ एनसीएलएटी में अपील

यूबीएल की सीसीआई के 752 करोड़ रुपये के जुर्माना आदेश के खिलाफ एनसीएलएटी में अपील

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर बीयर कंपनी यूनाइटेड ब्र्रूवरीज लिमिटेड (यूबीएल) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा उसपर लगाए गए 751.8 करोड़ रुपये के जुर्माने के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में अपील की है।

सीसीआई ने 24 सितंबर, 2021 को बीयर की बिक्री और आपूर्ति में कथित तौर पर गुटबंदी को लेकर यूबीएल पर 751.8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

यूबीएल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी ने सीसीआई के 24 सितंबर, 2021 के फैसले के खिलाफ एनसीएलएटी में अपील की है।’’

एनसीएलएटी दरअसल सीसीआई द्वारा जारी किए गए किसी भी निर्देश या निर्णय के खिलाफ अपील की सुनवाई करता है।

यूबीएल ने इससे पहले अक्टूबर में कहा था कि वह अपील के लिए आधार तैयार करने की प्रक्रिया में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UBL appeals in NCLAT against CCI's Rs 752 crore penalty order

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे