यूएई ने उत्पादन समझौते का विस्तार करने की ओपेक, सहयोगी देशों की योजना का विरोध किया
By भाषा | Updated: July 4, 2021 22:02 IST2021-07-04T22:02:09+5:302021-07-04T22:02:09+5:30

यूएई ने उत्पादन समझौते का विस्तार करने की ओपेक, सहयोगी देशों की योजना का विरोध किया
दुबई, चार जुलाई (एपी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने रविवार को तेल निर्यातक देशों के समूह ओपेक और सहयोगी उत्पादक देशों की तेल के उत्पादन में कटौती से जुड़े वैश्विक समझौते का विस्तार करने की योजना का विरोध किया।
देश के ऊर्जा मंत्रालय ने उसके उत्पादन कोटे को बढ़ाए बिना समझौते का पूरे 2022 तक विस्तार करने के प्रस्ताव को "यूएई के साथ नाइंसाफी" बताया।
समूह के सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों में शामिल यूएई अपने सहयोगी देश एवं ओपेक के अहम सदस्य सऊदी अरब के साथ प्रतिस्पर्धा का निर्माण करते हुए अपना उत्पादन बढ़ाना चाह रहा है। सऊदी अरब ने समूह के उत्पादन पर एक कड़ी सीमा लगाने में अहम भूमिका निभायी है।
सऊदी अरब के नेतृत्व में ओपेक सदस्यों और गैर सदस्यों का संयुक्त ओपेक प्लस समूह तेल के उत्पादन को लेकर शुक्रवार को किसी समझौते पर पहुंचने में नाकाम रहा। विवाद को लेकर सोमवार को फिर से बातचीत शुरू होगी। गैर ओपेक सदस्यों में रूस प्रमुख देश है।
यूएई ने कहा कि वह गर्मियों के दौरान उत्पादन बढ़ाने की योजनाओं के पक्ष में है और उसका मानना है कि बाजार के लिए ज्यादा उत्पादन सख्त जरूरी है।
पिछले साल कोविड-19 की वजह से तेल की मांग कम होने के साथ उसकी वैश्विक कीमतों में कमी आयी थी। इसे संतुलित करने के लिए तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन कम करने को लेकर समझौता किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।