कोलकाता में दो सीएनजी पंप चालू

By भाषा | Updated: March 22, 2021 23:43 IST2021-03-22T23:43:01+5:302021-03-22T23:43:01+5:30

Two CNG pumps commissioned in Kolkata | कोलकाता में दो सीएनजी पंप चालू

कोलकाता में दो सीएनजी पंप चालू

कोलकाता, 22 मार्च कोलकाता में सोमवार को दो सीएनजी पंपों की व्यावसायिक रूप से शुरूआत हुई। इसके साथ राज्य में वाहनों के लिये स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति शुरू हो गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने न्यू टाउन में जबकि बीपीसीएल ने गरिया में सीएनजी पंप लगायी है।

सीएनजी की आपूर्ति बंगाल गैस कंपनी करेगी। यह कंपनी गेल और पश्चिम बंगााल सरकार की संयुक्त उद्यम है।

अधिकारियों के अनुसार जल्दी ही पांच-छह सीएनजी पंप और लगाये जाएंगे।

आईओसी की 2021-22 में 20 और पंप लगाने की योजना है जबकि बीपीसीएल तथा एचपीसीएल इतनी ही संख्या में पंप लगाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two CNG pumps commissioned in Kolkata

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे