नयी दिल्ली, नौ नवंबर अडाणी ग्रुप की दो कंपनियों अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) और अडाणी ट्रांसमिशन लि. (एटीएल) ने मुख्य रूप से सतत विकास लक्ष्य 7 (एसडीजी 7) का पालन करते हुए सीओपी-26 के तहत अपने ऊर्जा संबंधी संक्षिप्त लक्ष्यों की घोषणा की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा कंपनी एजीईएल और भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की बिजली पारेषण और खुदरा वितरण कंपनी एटीएल ने मुख्य रूप से एसडीजी 7 का पालन करते हुए सीओपी-26 के हिस्से के रूप में अपने ऊर्जा संबंधी संक्षिप्त लक्ष्यों की घोषणा की है।
एसडीजी 7 में 2030 तक हासिल किए जाने वाले लक्ष्यों को परिभाषित किया गया है। इन कंपनियों को सस्ती, विश्वसनीय और आधुनिक ऊर्जा सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करनी है और कुल वैश्विक ऊर्जा में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी में वृद्धि करनी है।
एजीईएल और एटीएल की प्रतिबद्धता से भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों और यूएन एनर्जी कॉम्पेक्ट के प्रति देश की प्रतिबद्धता में भी मदद मिलेगी।
भारत ने 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता को 4,50,000 मेगावॉट तक बढ़ाने की प्रतिबद्धता जतायी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।