तमिलनाडु में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी टीवीएस मोटर

By भाषा | Updated: November 23, 2021 16:36 IST2021-11-23T16:36:06+5:302021-11-23T16:36:06+5:30

TVS Motor to invest Rs 1,200 crore in Tamil Nadu | तमिलनाडु में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी टीवीएस मोटर

तमिलनाडु में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी टीवीएस मोटर

नयी दिल्ली, 23 नवंबर चेन्नई की टीवीएस मोटर कंपनी अगले चार साल के दौरान भविष्य की प्रौद्योगिकियों तथा इलेक्ट्रिक वाहनों में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने इस बारे में तमिलनाडु सरकार के साथ करार किया है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि यह निवेश मुख्य रूप से नए उत्पादों के डिजाइन, विकास और विनिर्माण के अलावा इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में क्षमता विस्तार पर किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि टीवीएस मोटर खुद को कनेक्टेड, टिकाऊ और इलेक्ट्रिक ब्रांड के साथ नई पीढ़ी की कंपनी में बदल रही है। कंपनी ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक वाहन और हरित ईंधन के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी विकास को प्रतिबद्ध है। कंपनी देश के दोपहिया खंड के विद्युतीकरण की अगुवाई करना चाहती है।

कंपनी ने बताया कि उसने कोयम्बटूर में तमिलनाडु निवेश सम्मेलन के दौरान राज्य सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TVS Motor to invest Rs 1,200 crore in Tamil Nadu

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे