टीवीएस मोटर की सितंबर में बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Updated: October 1, 2021 19:04 IST2021-10-01T19:04:45+5:302021-10-01T19:04:45+5:30

TVS Motor sales up 6 percent in September | टीवीएस मोटर की सितंबर में बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी

टीवीएस मोटर की सितंबर में बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर टीवीएस मोटर कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर में उसकी कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 3,47,156 इकाई रही।

टीवीएस मोटर कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 3,27,692 वाहन बेचे थे।

पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 3,32,511 इकाई रही, जबकि सितंबर 2020 में 3,13,332 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

कंपनी ने कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 2,44,084 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 2,41,762 इकाई थी।

पिछले महीने कुल निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 1,02,259 इकाई हो गया, जो सितंबर 2020 में 85,163 इकाई था।

दोपहिया वाहनों का निर्यात पिछले महीने 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 88,427 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 71,570 इकाई था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TVS Motor sales up 6 percent in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे