टीवीएस मोटर ने नेपाल में उतारा एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वॉयड संस्करण

By भाषा | Updated: February 15, 2021 12:16 IST2021-02-15T12:16:52+5:302021-02-15T12:16:52+5:30

TVS Motor launches Ntork 125 SuperSquared Edition in Nepal | टीवीएस मोटर ने नेपाल में उतारा एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वॉयड संस्करण

टीवीएस मोटर ने नेपाल में उतारा एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वॉयड संस्करण

नयी दिल्ली, 15 फरवरी टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने मार्वल के एवेंजर्स से प्रेरित एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वॉयड संस्करण स्कूटर को नेपाल में पेश किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने नेपाल में इस संस्करण को पेश करने के लिये डिज्नी इंडिया के उपभोक्ता उत्पाद कारोबार से गठजोड़ किया है।

सुपरसक्वॉयड संस्करण में तीन नयी पेशकश ‘इंविसिबल रेड, स्टील्थ ब्लैक और कॉम्बैट ब्लू’ होगी, जो क्रमशः आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका से प्रेरित हैं।

टीवीएस मोटर कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय कारोबार) आर दिलीप ने कहा, ‘‘हम नयी पीढ़ी के अपने उपभोक्ताओं को प्रसन्न करने के लिये लगातार अपने आप को बेहतर बना रहे हैं। नयी पीढ़ी के उपभोक्ताओं का मार्वल स्टूडियो से गहरा जुड़ाव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TVS Motor launches Ntork 125 SuperSquared Edition in Nepal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे