टीवीएस मोटर ने कोच्चि में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारा

By भाषा | Updated: July 24, 2021 19:28 IST2021-07-24T19:28:30+5:302021-07-24T19:28:30+5:30

TVS Motor launches its electric scooter in Kochi | टीवीएस मोटर ने कोच्चि में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारा

टीवीएस मोटर ने कोच्चि में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारा

कोच्ची 24 जुलाई दोपहिया वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर ने शनिवार को कोच्चि में अपना बिजलीचालित टीवीएस आईक्यूब स्कूटर बाजार में उतार दिया।

केरल के परिवहन मंत्री एंटनी राजू और टीवीएस मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने संयुक्त रूप से इस स्कूटर को पेश किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘टीवीएस आईक्यूब एक बिजली से चलने वाला और पर्यावरण अनुकूल स्कूटर है जो उन्नत इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन और अगली पीढ़ी के टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है।’’

वेणु ने कहा कि टीवीएस मोटर एक डिजिटल पीढ़ी की कंपनी के रूप में बदल रही है और विश्वस्तरीय पर्यावरण अनुकूल ओर कनेक्टेड उत्पाद पेश कर रही है।

वही कंपनी ने बताया कि आईक्यूब स्कूटर 4.4 किलोवॉट की मोटर से लैस है। साथ ही स्कूटर की अधिकतम गति 78 किलोमीटर प्रति घंटा है और पूरी तरह चार्ज होने के बाद यह 75 किलोमीटर तक चल सकता है।

टीवीएस मोटर ने बताया कि स्कूटर को उनकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये पांच हजार रुपये के बुकिंग शुल्क के साथ बुक कराया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TVS Motor launches its electric scooter in Kochi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे