टीवीएस मोटर ने फिलीपीन बाजार में वाहन पेश किये

By भाषा | Updated: December 10, 2021 15:23 IST2021-12-10T15:23:41+5:302021-12-10T15:23:41+5:30

TVS Motor introduces vehicles in Philippine market | टीवीएस मोटर ने फिलीपीन बाजार में वाहन पेश किये

टीवीएस मोटर ने फिलीपीन बाजार में वाहन पेश किये

चेन्नई, 10 दिसंबर दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली टीवीएस मोटर कंपनी ने शुक्रवार को अपनी प्रीमियम बाइक अपाचे आरआर 310 और 125 सीसी स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क को फिलीपीन के बाजार में पेश करने की घोषणा की।

चेन्नई की कंपनी ने कहा कि उसने फिलीपीन में युवा ग्राहकों के लिए रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन के साथ टीवीएस अपाचे आरआर310 और विशेषताओं से भरपूर कनेक्टेड स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 पेश किया है।

इंडोनेशिया में कंपनी के अध्यक्ष निदेशक जे थंगराजन ने कहा, "हमें टीवीएस अपाचे आरआर 310 और टीवीएस एनटॉर्क 125 को फिलीपीन में इस वर्ग की सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं और आरटी-फाई तकनीक के साथ पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TVS Motor introduces vehicles in Philippine market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे