टीवीएस ने 125 सीसी का स्कूटर एनटीओआरक्यू रेस एक्सपी पेश किया, कीमत 83,275 रुपये
By भाषा | Updated: July 6, 2021 20:27 IST2021-07-06T20:27:58+5:302021-07-06T20:27:58+5:30

टीवीएस ने 125 सीसी का स्कूटर एनटीओआरक्यू रेस एक्सपी पेश किया, कीमत 83,275 रुपये
नयी दिल्ली, छह जुलाई टीवीएस मोटर कंपनी ने अपना 125 सीसी का स्कूटर एनटीओआरक्यू 125 रेस एक्सपी पेश किया है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम में कीमत 83,275 रुपये है।
इस स्कूटर में कई फीचर्स मसलन ड्राइव मोड, 10.2 एचपी पावर, वॉयस एसिस्ट और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन) कम्युटर मोटरसाइकिल्स अनिरुद्ध हल्दर ने बयान में कहा, ‘‘टीवीएस एनटोरक्यू 125 ने भारत में स्कूटर से उम्मीदों को नए सिरे से परिभाषित किया है। हम टीवीएस एनटोरक्यू 125 रेस एक्सपी पेश कर काफी खुश हैं।’’
इसमें ग्राहक को दो तरह की सवारी का आनंद मिलेगा। एक राजमार्गों के लिये ‘रेस मोड’ है जबकि दूसरा सामान्य सड़कों में यातायात के बीच चलने के लिये ‘स्ट्रीट मोड’ है। एक स्विच से इसमें बदलाव किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।