लाइव न्यूज़ :

TVS Holdings-Home Credit India Finance: 686 करोड़ रुपये में सौदा, होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस पर इन कंपनी का राज!, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 10, 2024 17:31 IST

TVS Holdings-Home Credit India Finance: टीवीएस होल्डिंग्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बैठक में होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस (एचसीआईएफपीएल) के 88,09,45,401 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी।

Open in App
ठळक मुद्देप्रेमजी इनवेस्ट 11 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी जबकि बाकी हिस्सेदारी अन्य इकाइयां लेंगी।यह 80.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।होम क्रेडिट इंडिया बीवी और चेक गणराज्य स्थित होम क्रेडिट इंटरनेशनल एएस से ले रही है।

TVS Holdings-Home Credit India Finance: टीवीएस होल्डिंग्स लि. कुल 554.06 करोड़ रुपये में होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लि. में 80.74 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इसके अलावा शेष 19.26 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रेमजी इनवेस्ट और अन्य कंपनियां खरीदेंगी। इस तरह कुल मिलाकर यह सौदा 686 करोड़ रुपये का है। कुल 686 करोड़ रुपये में से टीवीएस होल्डिंग्स 80.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 554.06 करोड़ रुपये भुगतान कर रही है। वहीं प्रेमजी इनवेस्ट 11 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी जबकि बाकी हिस्सेदारी अन्य इकाइयां लेंगी।

टीवीएस होल्डिंग्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस (एचसीआईएफपीएल) के 88,09,45,401 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी। यह 80.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

कंपनी यह हिस्सेदारी नीदरलैंड स्थित होम क्रेडिट इंडिया बीवी और चेक गणराज्य स्थित होम क्रेडिट इंटरनेशनल एएस से ले रही है। इस हिस्सेदारी अधिग्रहण की कुल लागत 554.06 करोड़ रुपये है। सूचना के अनुसार, होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस कर्ज देने के कारोबार से जुड़ी है।

उपभोक्ता वित्तपोषण बाजार तथा व्यक्तिगत ऋण खंड की अग्रणी इकाइयों में से एक है। इसका कारोबार 2022-2023 में 1,720 करोड़ रुपये का था। टीवीएस होल्डिंग्स लि. ने कहा कि यह अधिग्रहण उपभोक्ता वित्त क्षेत्र में विस्तार करने, अपने कारोबार को और मजबूत करने की उसकी रणनीति के अनुरूप है।

विप्रो हाइड्रोलिक्स कनाडा की मेलहॉट इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण करेगी

घरेलू कंपनी विप्रो हाइड्रोलिक्स ने कनाडा स्थित मेलहॉट इंडस्ट्रीज की परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। विप्रो हाइड्रोलिक्स, विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग का हाइड्रोलिक्स कारोबार है। विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग ने एक बयान में कहा, ‘‘ विप्रो हाइड्रोलिक्स ने मेलहॉट इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के लिए एक निर्णायक समझौता किया है... यह नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।’’

कंपनी ने हालांकि नियोजित सौदे से संबंधित कोई वित्तीय विवरण की जानकारी नहीं दी। विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग (डब्ल्यूआईएन) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं विप्रो एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक प्रतीक कुमार ने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो नई प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करके तथा हमारी वैश्विक पहुंच का विस्तार करके हमारी बाजार स्थिति को और मजबूत करेगा।

यह रणनीतिक कदम हमारी क्षमताओं का पूरक होगा और उत्तरी अमेरिकी बाजार में हमारी नेतृत्व स्थिति को मजबूत करेगा।’’ विप्रो हाइड्रोलिक्स के अध्यक्ष सीताराम गणेशन ने कहा, ‘‘ इस अधिग्रहण के साथ हम कनाडा, अमेरिका और मैक्सिको में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेंगे...।’’

टॅग्स :भारतीय रुपयानीदरलैंड
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारRupee vs Dollar: कमजोर रुपया 32 पैसे टूटकर 89.85 प्रति डॉलर पर पहुंचा, कैसे उठेगा?

कारोबारDollar vs Rupee Today: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, सात पैसे टूटकर 89.43 प्रति डॉलर पर पहुंचा

कारोबारRupee vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले में रुपया दो पैसे टूटकर 89.24 प्रति डॉलर पर पहुंचा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि