टीवीएस ने रॉबर्ट हेंट्सशेल को नॉर्टन मोटरसाइकिल का सीईओ नियुक्त किया

By भाषा | Updated: May 13, 2021 16:28 IST2021-05-13T16:28:04+5:302021-05-13T16:28:04+5:30

TVS appoints Robert Hentschel as CEO of Norton Motorcycle | टीवीएस ने रॉबर्ट हेंट्सशेल को नॉर्टन मोटरसाइकिल का सीईओ नियुक्त किया

टीवीएस ने रॉबर्ट हेंट्सशेल को नॉर्टन मोटरसाइकिल का सीईओ नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 13 मई टीवीएस मोटर कंपनी ने रॉबर्ट हेंट्सशेल को मशहूर ब्रिटिश ब्रैंड नॉर्टन मोटरसाइकिल का सीईओ नियुक्त किया है। टीवीएस ने पिछले साल नॉर्टन मोटरसाइकिल का अधिग्रहण किया था।

हेंट्सशेल जॉन रसेल की जगह लेंगे जिन्होंने अंतरिम सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसे अलावा वित्तोरियो उरसिओली को सोलीहल (ब्रिटेन) आधारित मोटरसाइकिल ब्रैंड का मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) बनाया गया है।

हेंट्सशेल इससे पहले वालमेट ऑटोमोटिव होल्डिंग्स में प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे।

वहीं उरसिओली इससे पहले वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग में कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं।

टीवीएस मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने एक बयान में कहा, "टीवीएस ने नॉर्टन को आगे नया रूप देने के लिए एक योजना बनायी है। ब्रैंड अपने बुनियादी मूल्यों को बनाए रखेगा और उन्हें आज एवं कल के ग्राहकों के लिए एक आधुनिक तरीके से ढाला जाएगा। इसी प्रक्रिया के तहत हम इस सफर के अगले चरण का नेतृत्व करने के लिए रॉबर्ट की अगुआई में एक नयी प्रबंधन टीम को शामिल करने को लेकर उत्साहित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TVS appoints Robert Hentschel as CEO of Norton Motorcycle

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे