टीवी18 का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 231 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: October 19, 2021 21:35 IST2021-10-19T21:35:40+5:302021-10-19T21:35:40+5:30

TV18's Q2 net profit doubles to Rs 231 crore | टीवी18 का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 231 करोड़ रुपये पर

टीवी18 का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 231 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर टीवी18 ब्रॉडकास्ट लि. ने मंगलवार को कहा कि 30 सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 231.40 करोड़ रुपये रहा।

मीडिया कंपनी ने शेयर बाजार को दी गयी नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 115.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 29.14 प्रतिशत बढ़कर 1,307.90 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,012.80 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "तिमाही के लिए एकीकृत ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत की वृद्धि हुई।"

टीवी18 ने बताया कि समाचार और मनोरंजन दोनों कारोबारों ने लाभप्रदता में और सुधार किया।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,104 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही के 909.82 करोड़ रुपये से 21.34 प्रतिशत ज्यादा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TV18's Q2 net profit doubles to Rs 231 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे