त्रिपुरा सरकार ने महामारी से प्रभावित गरीबों के लिए 579 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की

By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:13 IST2021-05-27T20:13:35+5:302021-05-27T20:13:35+5:30

Tripura government announced a relief package of Rs 579 crore for the poor affected by the epidemic. | त्रिपुरा सरकार ने महामारी से प्रभावित गरीबों के लिए 579 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की

त्रिपुरा सरकार ने महामारी से प्रभावित गरीबों के लिए 579 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की

अगरतला, 27 मई त्रिपुरा सरकार ने बृहस्पतिवार को महामारी से प्रभावित हुए गरीबों के लिए 579 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की जिसमें मनरेगा के तहत रोजगार सृजन और वित्तीय सहायता शामिल हैं।

मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देब ने यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर खुमुल्वंग के अपने दौरे में यह घोषणा की। खुमुल्वंग त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद का मुख्यालय है।

चूंकि लोगों को कोविड-19 की स्थिति के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कानून (मनरेगा) के तहत 332 करोड़ रुपये के रोजगार का सृजन करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात लाख जरूरतमंद परिवारों को 1,000 रुपसे की एकबारगी सहायता और राशन का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। जहां प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिये कुल 70 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी, वहीं गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के लिए 80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च किया जाएगा।

राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों और विधवाओं सहित चार लाख से ज्यादा लाभार्थियों को दो महीने की अग्रिम सामाजिक पेंशन देगी और उसने त्रिपुरा शहरी रोजगार कार्यक्रम (टीयूईपी) के तहत गरीबों के लिए 24 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura government announced a relief package of Rs 579 crore for the poor affected by the epidemic.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे