नयी दिल्ली, दो नवंबर टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 79.99 करोड़ रहा।
ट्रेंट ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी को एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 78.56 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
जुलाई-सितंबर, 2021 के दौरान कंपनी की परिचालन आय दोगुना होकर 1,178.08 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 585.37 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 1,116.56 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 708.20 करोड़ रुपये के मुकाबले 57.66 प्रतिशत अधिक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।