सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों की हुई कुल बाजार पूंजी 65,302 करोड़ रुपये, TCS, SBI समेत इनके नाम सूची में शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 3, 2024 12:46 PM2024-03-03T12:46:30+5:302024-03-03T12:51:12+5:30

सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 65,302.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है। सबसे अधिक फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और आईसीआईसीआई बैंक रहे।

Total market capital of seven out of top 10 Sensex companies is Rs 65,302 crore names of these companies including TCS SBI included | सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों की हुई कुल बाजार पूंजी 65,302 करोड़ रुपये, TCS, SBI समेत इनके नाम सूची में शामिल

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsशीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की कुल पूंजी बढ़ीइन कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 65,302.5 करोड़ रुपये हुईबीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 663.35 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त में रहा

Share Bazaar: सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 65,302.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है। सबसे अधिक फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और आईसीआईसीआई बैंक रहे। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 663.35 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.7 अंक या 0.74 फीसद चढ़ गया। बीएसई और एनएसई ने बड़े व्यवधान या विफलता से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच करने को शनिवार को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसीआई) की बाजार हैसियत में गिरावट आई। सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,881.39 करोड़ रुपये बढ़कर 14,85,912.36 करोड़ रुपये हो गया। 

आईसीआईसीआई बैंक ने सप्ताह के दौरान 15,672.82 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 7,60,481.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई की बाजार हैसियत 12,182.1 करोड़ रुपये बढ़कर 6,89,917.13 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक की 7,178.03 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 10,86,464.53 करोड़ रुपये हो गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 5,051.63 करोड़ रुपये बढ़कर 5,67,626.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

भारती एयरटेल के मूल्यांकन में 4,525.14 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,38,721.77 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी की बाजार हैसियत 811.39 करोड़ रुपये बढ़कर 5,14,451.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस रुख के उलट एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 19,892.12 करोड़ रुपये घटकर 6,54,763.76 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,048.17 करोड़ रुपये घटकर 6,86,997.15 करोड़ रुपये पर आ गया। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 3,720.44 करोड़ रुपये घटकर 20,16,750.44 करोड़ रुपये रह गई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा। 

Web Title: Total market capital of seven out of top 10 Sensex companies is Rs 65,302 crore names of these companies including TCS SBI included

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे