तोशिबा वाटर सॉल्यूशंस को फिलीपींस में मल शोधन संयंत्र बनाने का ठेका मिला

By भाषा | Published: August 26, 2021 08:28 PM2021-08-26T20:28:15+5:302021-08-26T20:28:15+5:30

Toshiba Water Solutions wins contract to build sewage treatment plant in Philippines | तोशिबा वाटर सॉल्यूशंस को फिलीपींस में मल शोधन संयंत्र बनाने का ठेका मिला

तोशिबा वाटर सॉल्यूशंस को फिलीपींस में मल शोधन संयंत्र बनाने का ठेका मिला

तोशिबा वाटर सॉल्यूशंस लि. (टीडब्ल्यूएस) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे फिलीपींस में मल शोधन संयंत्र बनाने का ठेका मिला है। कंपनी इस मल शोधन संयंत्र की प्रक्रिया और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल उपकरणों के डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और इसे चालू करने का काम करेगी। साथ ही इस संयंत्र का एक साल तक संचालन और रखरखाव भी करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘टीडब्ल्यूएस और फिलिपींस की एक निर्माण कार्य करने वाली कंपनी फ्रे-फिल कॉरपोरेशन ने मिलकर मल शोधन संयंत्र के निर्माण की परियोजना के लिए मनीला वाटर कंपनी इंक के साथ एक समझौता किया है।’’ कंपनी ने कहा कि यह दुनियाभर में उत्पादों और सेवाओं की आपूर्ति के लिए भारत को एक बड़े निर्यात केन्द्र के तौर पर विकसित करने की तोशिबा की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस परियोजना में मेट्रो मनीला के पूर्व में स्थित रिज़ल प्रांत में हिनुलुगांग टकटक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शामिल है। संयंत्र का निर्माण 2023 में पूरा किया जाना है। इसकी दैनिक शोधन क्षमता 1.60 करोड़ लीटर प्रतिदिन होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Toshiba Water Solutions wins contract to build sewage treatment plant in Philippines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Rizal