Top 5 Stocks For Today: ये है 5 क्वालिटी शेयर, खरीद लिया तो होगा इतने फीसदी का फायदा

By आकाश चौरसिया | Published: February 21, 2024 10:41 AM2024-02-21T10:41:14+5:302024-02-21T10:51:32+5:30

इन सबके बीच आज बाजार का रुख क्या रहने वाला है, इसे लेकर आप खास ध्यान दे सकते हैं। आज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 3 स्टॉक में निवेश करके अच्छे रिटर्न बनाने का शानदार मौका है। आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन बताए हुए शेयर को होल्ड करना होगा।

Top 5 Stocks For Today These are 5 quality shares if you buy them you will get this much percent profit | Top 5 Stocks For Today: ये है 5 क्वालिटी शेयर, खरीद लिया तो होगा इतने फीसदी का फायदा

फाइल फोटो

Highlightsएलेम्बिक फार्मा, लेमनट्री समेत इन 3 शेयरों में निवेश कर बेहतर रिटर्न कमा सकते हैं5 शेयरों में से कुछ मार्केट में बढ़त बनाएंगे और कुछ आपको थोड़े दिनों में बेहतर रिटर्न देंगेइसके लिए आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन शेयरों को होल्ड करना होगा

Top 5 share: शेयर बाजार में बुधवार को एलेम्बिक फार्मा, लेमनट्री समेत इन 3 शेयरों में निवेश कर बेहतर रिटर्न कमा सकते हैं। इन 5 शेयरों में से कुछ मार्केट में छलांग लगाएंगे और कुछ आपको कुछ दिनों में रिटर्न देंगे। लेकिन, इन सबके बीच आज बाजार का रुख क्या रहने वाला है, इसे लेकर खास ध्यान देना होगा। आज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 3 स्टॉक में निवेश करके अच्छे रिटर्न बनाने का शानदार मौका है। लेकिन इसलिए आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन बताए हुए शेयर को होल्ड करना होगा और फिर इनकी आप बिक्री कर सकते हैं।

एलेम्बिक फार्मा
सबसे पहले इस सूची में एलेम्बिक फार्मा शेयर में ब्रेकआउट होता है, इनकी मार्केट में बढ़ोतरी और या गिरावट होने की संभावना है। एलेम्बिक के एक शेयर को आप 1048 रुपये में खरीद सकते हैं और लेकिन स्टॉपलॉस का खासा ध्यान रखना होगा, इसे आप 1016 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 1080 रुपये और दूसरा टारगेट 1110 रुपये रखना होगा। साथ ही सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1048.00 रुपये है। मार्केट में ब्रेकआउट तब होता है, जब ट्रेंड रिवर्सल तेजी से होता है, आमतौर पर इस दौरान वॉल्यूम में बढ़त होती है। 

लेमनट्री होटल्स शेयर
दूसरा स्टॉक लेमनट्री होटल्स शेयर के शेयरों में ब्रेकआउट रहेगा, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप इनके शेयरों को आप 139 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपका स्टॉपलॉस 133 रुपये है, पहला टारगेट 146 रुपये और दूसरा टारगेट 154 रुपये रहने वाला है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है और इसमें तेजी का सिलसिला जारी रहेगा। लेकिन, इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 138.50 रुपए है। ब्रेकआउट के समय स्टॉक में रेसिसटेंस एरिया से बाहर हो जाता है या फिर सपोर्ट लेवल से बाहर निकल जाता है। ब्रेकआउट उचित समय पर शेयर के भाव के बारे में बताता है। 

एसबीआई लाइफ
इसके बाद एसबीआई लाइफ की बात आती है, जिसके शेयर प्राइस में बढ़त रहेगी, इसे आप 1514 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, जिसका स्टॉपलॉस 1458 रुपये तक रहने वाला है, तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 1570 रुपये और दूसरा टारगेट 1626 रुपये रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1513.55 रुपए रह सकता है।

दीपक एनटीआर
दीपक एनटीआर के शेयरों की गति भी तेज होगी और मांग भी बढ़ सकती है, जिसे देखते हुए इसके शेयरों को आप 2357 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 2294 रुपये, पहला टारगेट 2420 रुपये और दूसरा टारगेट 2485 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2356.60 है। 

पॉवर ग्रिड शेयर
वहीं, पॉवर ग्रिड शेयर में बुलिश मोमंटम रहने वाली है, शेयर में मार्केट में बंद होने के साथ इसकी कीमत में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर आप 288 रुपये में बेच सकते हैं, जिसके लिए स्टॉपलॉस 277 रुपये, पहला टारगेट 300 रुपये और दूसरा टारगेट 310 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 287.90 रहने वाला है। इसमें पिछले एक महीने से बाजार में बढ़त बनी हुई है, जो 23 रुपए ज्यादा हो गया है। आज पॉवर ग्रिड के शेयर ग्रीन कैंडलस्टीक, जिसमें स्थायी होने के संकेत मिल सकते हैं और यह अपनी मजबूत में नहीं रहेगा। इसके साथ ही आज निवेशक काफी बड़ी मात्रा में निवेश करने वाले हैं। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें तो उसके लिए पहला सपोर्ट लेवल 22,090 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,980 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,260 और दूसरा रेसिसटेंस 22,320 रहने वाला है। इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 46,650 और दूसरा सपोर्ट लेवल 46,350 रहेगा। पहला रेसिसटंस 47,360 और दूसरा रेसिसटेंस 47,650 रहगेा।

Web Title: Top 5 Stocks For Today These are 5 quality shares if you buy them you will get this much percent profit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे