Top 5 Share Today: नवरात्रि पर SBI Card, वेदांता मार्केट मार्केट में करेंगे वापसी, ट्रेंड को फॉलो कर इनमें कर सकते हैं निवेश

By आकाश चौरसिया | Published: April 10, 2024 10:13 AM2024-04-10T10:13:33+5:302024-04-10T10:21:16+5:30

Top 5 Share Today: आप अगर बुधवार को शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अचित समय है। ऐसेे में आज हम उन्हीं शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है।

Top 5 Share Today SBI Card Vedanta Market will return to the market on Navratri you can invest in them by following the trend | Top 5 Share Today: नवरात्रि पर SBI Card, वेदांता मार्केट मार्केट में करेंगे वापसी, ट्रेंड को फॉलो कर इनमें कर सकते हैं निवेश

फाइल फोटो

Highlightsआप अगर बुधवार को शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैंतो बुधवार का दिन आपके लिए अचित समय साबित होगाआज हम उन्हीं शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार

Top 5 Share Today: आप अगर बुधवार को शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अचित समय है। ऐसेे में आज हम उन्हीं शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके अपने माने हुए टारगेट से अच्छे रिटर्न कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

SBI Card
सबसे पहले इस फेहरिस्त में SBI कार्ड के शेयर की बात आती है, जिसका एक शेयर को आप 752 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 722 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 783 रुपये और दूसरा टारगेट 813 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 752.10 रुपए रह सकता है। इसे लेकर मार्केट विश्लेषक का मानना है कि, बुरे समय में किसी वजह से उनमें गिरावट आई, लेकिन आज वो अच्छी स्थिति में है और उनमें बिक्री में संभव रिटर्न उतना ही सही होगा। 

वेदांता लिमिटेड
इस क्रम में दूसरा स्टॉक वेदांता लिमिटेड शेयर का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और 324 रुपए है, पहला टारगेट 352 रुपए और दूसरा टारगेट 365 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 338.00 रहेगा। क्रॉसओवर ट्रेडिंग चार्ट पर आज मार्केट में इनके शेयर बढ़ सकते हैं। 

DEVYANI
इसके बाद देवयानी के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 165 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 156 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 173 रुपये और 182 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 164.85 रुपये रह सकता है। वहीं, देवयानी में बढ़ते हुए भाव के साथ आज वे सभी निवेशक निवेश कर सकते हैं, जो बढ़ते भाव का इंतजार कर रहे थे। आज इनके शेयर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद नजर आ रही है और इनके बढ़ते हुए भाव आपको फायदे में रख सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 1107 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 1074 रुपये, पहला टारगेट 1140 रुपये और दूसरा टारगेट 1175 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1107.05 है। ब्रेकआउट से तात्पर्य तब होता है जब किसी परिसंपत्ति की कीमत अपने लिमिट क्षेत्र से ऊपर चली जाती है, या समर्थन क्षेत्र से नीचे चली जाती है। 

MCX
वहीं, जेएसडबल्यू स्टील शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 3732 रुपये, स्टॉपलॉस 3620 रुपये, पहला टारगेट 3845 रुपये और दूसरा टारगेट 3950 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 3732.10 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। मोमेंटम का उपयोग निवेशकों द्वारा उनके निवेश पर मार्केट में बढ़त हो सकती है। कंसोलिडेशन में व्यापार करने की सामान्य रणनीतियों में से ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन की जांच करता है। ब्रेकआउट तब होता है जब ट्रेंड रिवर्सल तेजी से होता है, आमतौर पर वॉल्यूम में वृद्धि के साथ होता है। साथ ही यह अपने स्तर से नए समर्थन मूल्य में बदल जाता है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,540 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,500 रहेगा। इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,740 और दूसरा रेसिसटेंस 22,830 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 48,430 और दूसरा सपोर्ट लेवल 48,280 रहेगा। पहला रेसिसटंस 48,790 और दूसरा रेसिसटेंस 49,000 रहगेा। 

Web Title: Top 5 Share Today SBI Card Vedanta Market will return to the market on Navratri you can invest in them by following the trend

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे