Top 5 Share Today: आप अगर कम भाव वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैं, तो आज आपका दिन है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसमें आप निवेश करने की सोच रहे हैं। ऐसे में आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है।
एमसीएक्ससबसे पहले इस फेहरिस्त में एमसीएक्स की बात आती है, जिसका एक शेयर को आप 3942 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 3824 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 4060 रुपये और दूसरा टारगेट 4178 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 3941.60 रुपए रह सकता है। मार्केट विश्लेषक के अनुसार, आज के एमसीएक्स के शेयर अपने मार्क प्वाइंट से ऊपर जाते हुए दिखेंगे।
WestLifeइस क्रम में दूसरा स्टॉक WestLife का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री अच्छी हुई, इसके लिए आप एक शेयर को 880 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 845 रुपए है, पहला टारगेट 915 रुपए और दूसरा टारगेट 950 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 879.85 रहेगा।
अतुल ऑटोअतुल ऑटो में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए देख सकते हैं और तो और इसे आप 604 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 573 रुपये, पहला टारगेट 635 रुपये और दूसरा टारगेट 665 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 603.65 है। आज इनके शेयर मार्केट में बढ़त बनाते हुए दिखेंगे।
HDFCAMCवहीं, HDFCAMC शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 4114 रुपये, स्टॉपलॉस 3990 रुपये, पहला टारगेट 4238 रुपये और दूसरा टारगेट 4360 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 4113.60 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं क्योंकि एचडीएफसी के शेयर में बुलिश ट्रेंड बना हुआ है।
Apollo Tyre इसके बाद Apollo Tyre के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में आज बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 520 रुपये में एक शेयर को खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 499 रुपये तक मार्क कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 542 रुपये और 560 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 519.25 रुपये रह सकता है।
इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 23,600 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 23,500 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 23,870 और दूसरा रेसिसटेंस 24,000 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 52,000 और दूसरा सपोर्ट लेवल 51,600 रहेगा। पहला रेसिसटंस 53,300 और दूसरा रेसिसटेंस 53,370 रहगेा।