तोमर ने ऑनलाइन कृषि हैकाथॉन का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: December 31, 2020 21:59 IST2020-12-31T21:59:29+5:302020-12-31T21:59:29+5:30

Tomar inaugurates online agricultural hackathon | तोमर ने ऑनलाइन कृषि हैकाथॉन का उद्घाटन किया

तोमर ने ऑनलाइन कृषि हैकाथॉन का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को कृषि क्षेत्र के हजारों नवोन्मेष्कों और शोधकर्ताओं के विचार जुटाने के लिए एक ऑनलाइन हैकाथॉन का उद्घाटन किया।

कृषि मंत्रालय के अनुसार, 'एग्री-इंडिया हैकाथॉन' के लिए आवेदन 20 जनवरी को बंद हो जाएंगे। दो महीने तक चलने वाले हैकाथॉन में तीन एलिमिनेशन राउंड (प्रतिभागी के बाहर होने का दौर) होंगे और अंतिम 24 विजेताओं को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।

तोमर ने कहा कि कृषि में नए युग की तकनीक और नवाचारों को समाहित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के मद्देनजर ‘वर्चुअल हैकाथॉन’ का आयोजन किया जा रहा है।

बयान में कहा गया है, ‘‘यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है, जहां युवा दिमाग कुछ बेहतरीन विचारों और समाधानों पर चर्चा, सहयोग तथा कुछ बेहतर समाधान सामने लायेंगे, जो आने वाले वर्षों के लिए हमारा मार्गदर्शन करेंगे।’’

मंत्री ने यह भी कहा कि ‘‘कृषि हमारे देश की रीढ़ है और युवाओं की संलग्नता, रोजगार सृजन, प्रौद्योगिकी और डिजिटलीकरण के साथ इस रीढ़ को मजबूत करने के लिए योजनाएं चल रही हैं।’’

मंत्री ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के सहयोग से आयोजित हैकाथॉन, भारतीय कृषि के इतिहास में ‘‘अपनी तरह का पहला और सबसे बड़ा आभासी आयोजन’’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tomar inaugurates online agricultural hackathon

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे