टाइटन की बिक्री मार्च तिमाही में जोरदार रही
By भाषा | Updated: April 7, 2021 13:34 IST2021-04-07T13:34:17+5:302021-04-07T13:34:17+5:30

टाइटन की बिक्री मार्च तिमाही में जोरदार रही
नयी दिल्ली, सात अप्रैल टाइटन कंपनी ने बुधवार को कहा कि मार्च तिमाही के दौरान उसका कारोबार जोरदार रहा है, क्योंकि उपभोक्ता भावनाओं पर कोविड का असर जनवरी से ही घटने लगा था।
कंपनी ने बताया कि मार्च 2021 तिमाही के दौरान उसकी आय में 60 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई। ऐसा मार्च 2020 तिमाही के कम आधार के चलते हुआ। इसी तरह जनवरी और फरवरी महीनों में इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले आय 36 प्रतिशत बढ़ी।
टाइटन ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही की शुरुआत से ही उपभोक्ता भावनाओं पर कोविड का असर घटने के साथ कंपनी ने जोरदार वृद्धि हासिल की है।
कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम आने के बाद उसने चौथी तिमाही में भी जोरदार वृद्धि दर्ज की है।
इस दौरान आभूषण खंड में सबसे अधिक तेजी देखी गई, जबकि बाकी खंड़ों में भी अच्छा सुधार देखा गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।