जयपुर, छह अक्टूबर जयपुर इंजीनियंरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (जेईसीआरसी) के इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा इनक्यूबेट किए गए तीन स्टार्टअप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से एक करोड रुपये का अनुदान मिला है।
संस्था की ओर से जारी एक बयान के अनुसार ‘‘मंत्रालय द्वारा तीनों स्टार्टअप को चयनित किया गया है और उनके बीच कुल एक करोड रुपये का ‘स्केल अप’ अनुदान प्राप्त हुआ है।’’ जेईसीआरसी फाउंडेशन के निदेशक अर्पित अग्रवाल ने बयान में बताया कि ‘‘अनुदान उद्यमशीलता की प्रतिभा को पोषित करने में मदद करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।