तीन भारतीय गैर-लाभकारी संगठनों को गूगलडॉटओआरजी से 25 लाख डॉलर का अनुदान मिलेगा

By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:51 IST2021-11-08T19:51:16+5:302021-11-08T19:51:16+5:30

Three Indian non-profit organizations to receive $2.5 million grant from Google.org | तीन भारतीय गैर-लाभकारी संगठनों को गूगलडॉटओआरजी से 25 लाख डॉलर का अनुदान मिलेगा

तीन भारतीय गैर-लाभकारी संगठनों को गूगलडॉटओआरजी से 25 लाख डॉलर का अनुदान मिलेगा

नयी दिल्ली, आठ नवंबर गूगल की परोपकार सेवा इकाई गूगलडॉटओआरजी ने सोमवार को घोषणा की कि 'गूगलडॉटओआरजी इम्पैक्ट चैलेंज फॉर वूमेन एंड गर्ल्स' के तहत उसने 19 देशों से 34 संगठनों को वित्तपोषण के लिए चुना है जिनमें तीन भारतीय गैर-लाभकारी संगठन शामिल हैं।

इन तीन भारतीय संगठनों में संहिता-सीजीएफ, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन और स्वातलीम फाउंडेशन शामिल हैं। उन्हें कुल मिलाकर 25 लाख डॉलर (करीब 18.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

एक बयान में कहा गया, "इसके लिए मिली प्रतिक्रिया दूसरे गूगलडॉटओआरजी इम्पैक्ट चैलेंज के लिए मिली प्रतिक्रिया से कहीं ज्यादा जोरदार थी। हमें मिले 7,800 आवेदनों से पता चला कि इनमें से अधिकतर संगठन चार क्षेत्रों पर केंद्रित हैं जिनमें कौशल विकास एवं करियर उन्नति, उद्यमिता एवं कारोबार, शिक्षा, वित्तीय स्वतंत्रता एवं सहयोग शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Indian non-profit organizations to receive $2.5 million grant from Google.org

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे