पंजाब में तीन औषधि पार्क स्थापित किये जाएंगे

By भाषा | Updated: February 16, 2021 23:09 IST2021-02-16T23:09:14+5:302021-02-16T23:09:14+5:30

Three drug parks will be set up in Punjab | पंजाब में तीन औषधि पार्क स्थापित किये जाएंगे

पंजाब में तीन औषधि पार्क स्थापित किये जाएंगे

चंडीगढ़, 16 फरवरी पंजाब सरकार राज्य में जल्दी ही तीन औषधि पार्क स्थापित करेगी। इसमें से दो के बारे में प्रस्ताव पहले ही केंद्र को भेजे जा चुके हैं। राज्य के उद्योग मंत्री सुदंर श्याम अरोड़ा ने मंगलवार को यह कहा।

भारत सरकार की योजना के तहत बठिंडा में करीब 1,800 करोड़ रुपये की लागत से 1,300 एकड़ में ‘बल्क ड्रग’ औषधि पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव किया गया है।

मंत्री ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा राजपुरा में एक चिकित्सा उपकरण पार्क 180 करोड़ रुपये की लागत 210 एकड़ जमीन में लगाने का प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा कि तीसरी परियोजना नई परियोजना है, जिसका मकसद क्षेत्र में औषधि क्षेत्र की उभरती जरूरतों को पूरा करना है। इसकी स्थापना फतेहगढ़ साहिब में वजीराबाद गांव में 130.32 एकड़ क्षेत्र में की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three drug parks will be set up in Punjab

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे