लाइव न्यूज़ :

इन देशों के कारण गिर रहा है रुपये, जानें क्या है ट्रेड वॉर और भारत पर इसका असर

By स्वाति सिंह | Updated: September 24, 2018 07:32 IST

बता दें कि ईरान कुल 2.3 मिलियन बैरल तेल का उत्पादक है।और जैसा की सभी जानते हैं भारत और ईरान के व्यापार संबंध काफी बेहतर हैं।

Open in App

नई दिल्ली, 24 सितंबर:डॉलर के मुकाबले लगातार रुपये की गिरावट के कारण को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्रेड वॉर यानि व्यापार युद्ध बताया है। वित्तमंत्री अरुण जेटली का कहना है कि अमेरिका-चीन के बीच छिड़े व्यापार युद्ध और तेल उत्पादन में गिरावट जैसे वैश्विक कारकों के कारण ऐसा हो रहा है।

विशेषज्ञों की मानें तो यह कारण सही भी है। फिलहाल भारतीय रुपयाडॉलर के मुकाबले 72 के स्तर तक फिसल गया है। तो आइए जानते हैं क्या है ट्रेड वॉर? किन देशों के कारण भारत पर पड़ रहा है इसका असर। और क्यों गिरता जा रहा है रुपये।

क्या है ट्रेड वॉर?पहले जानते हैं ट्रेड वॉर क्या है। जब कई देश दूसरे से आयात होने वाली चीजों और सेवाओं पर टैरिफ बढ़ा देता है तो दूसरा देश इसपर जवाबी कार्रवाई करता है।

इसका असर दूसरे देशों पर भी पड़ता है। ऐसी स्थिति को ट्रेड वॉर कहते हैं। विश्व में चल रही इस प्रकार की गतिविधियों का नतीजा है जिससे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातर बढ़ रहे हैं और रुपये का मूल्य कम होता जा रहा है। 

बता दें कि ट्रेड वार असर मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर पड़ने लगा है। अमेरिका-चीन में चल रहे तनातनी के कारण अब निवेशक भारतीय बाजार से अपने पैसे निकाल रहे हैं और अपना रुख अमेरिका की तरफ कर रहे हैं।

जिसका सीधा-सीधा असर रुपये पर भी पड़ रहा है और रुपये के डॉलर की तुलना में गिरने का एक कारण भी बन गया है। 

क्या है गिरते रुपये की वजह

अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ा दिया है। अब जब अमेरिका ने चीन से आयातित वस्तुयों पर टैरिफ बढ़ाया तो चीजे महंगी हुई नतीजा चीनी मुद्रा युआन में भी गिरावट देखने को मिली।

अब इसके चलते भारतीय रुपये सहित अन्य एशियाई मुद्राओं पर भी दवाब बढ़ गया और उनके मूल्य में गिरावट देखी गई। 

इसके अलावा एक शब्द है सैंक्शंस यानि प्रतिबंध। जब एक पॉवरफुल देश जब अन्य किसी देश पर आर्थिक सैंक्शंस लगाता है तो इसका असर भी अन्य देशों पर पड़ता है। 

ट्रंप द्वारा परमाणु समझौता तोड़ने के बाद अगस्त 2018 में प्रतिबंध की घोषणा कर दी।

बता दें कि ईरान कुल 2.3 मिलियन बैरल तेल का उत्पादक है।और जैसा की सभी जानते हैं भारत और ईरान के व्यापार संबंध काफी बेहतर हैं।

इसके साथ ही ईरान भरात को तेल आयातित करने वाला दूसरा सबसे बड़ा स्तोत्र था  साथ ही ईरान तेल परियोजना में भी बेहद सहयोगी भी था। लेकिन इस प्रतिबंध के बाद इसका असर भारत के साथ-साथ अन्य एशियाई देशों में भी देखने को मिला।

इसके कारण तरल के दान बढ़े और इसके साथ ही रुपये के मूल्य में भी गिरावट हुई।  

अमेरिका के प्रतिबंध का असर क्यों?

विश्व में सबसे ज्यादा लेन-देन अमेरिकी बैंकिंग तंत्र से होता है। यानि ये कि अमेरिका ज्यादातर देश के लेन-देन को ट्रैक कर सकता है। यही कारण है कि यह प्रतिबंध द्वारा किसी भी भुगतान को रोक सकता है।

टॅग्स :डॉलरभारतीय अर्थव्यवस्थाभारतीय रुपया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारRupee vs Dollar: कमजोर रुपया 32 पैसे टूटकर 89.85 प्रति डॉलर पर पहुंचा, कैसे उठेगा?

कारोबार'ट्रंप टैरिफ' के बावजूद FY26 की दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़कर 8.2% हुई

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारGold Rate Today: महंगा हुआ सोना, जानें 8 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

कारोबारझारखंड 2026ः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?