देश के शहरीकरण में कार्बन उत्सर्जन में कमी पर विशेष जोर होना चाहिए: पुरी

By भाषा | Updated: April 22, 2021 16:31 IST2021-04-22T16:31:14+5:302021-04-22T16:31:14+5:30

There should be special emphasis on reduction of carbon emissions in the urbanization of the country: Puri | देश के शहरीकरण में कार्बन उत्सर्जन में कमी पर विशेष जोर होना चाहिए: पुरी

देश के शहरीकरण में कार्बन उत्सर्जन में कमी पर विशेष जोर होना चाहिए: पुरी

मुंबई, 22 अप्रैल केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में शहरीकरण के साथ कार्बन उत्सर्जन में कमी पर विशेष रूप से ध्यान होना चाहिए।

‘एक दुनिया, एक हकीक़त’विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आवास एवं शहरी कार्य मंत्री पुरी ने कहा कि सरकार ने वैश्विक आवास प्रौद्योगिकी चुनौती पेश की है जिसका मकसद शहरीकरण के मामले में सतत समाधान तलाश करना है।

उन्होंने सम्मेलन में कहा, ‘‘हम सभी जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव से अवगत हैं। शहरीकरण के साथ कार्बन उत्सर्जन में कमी पर मुख्य रूप से ध्यान होना चाहिए। यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य के लिए यह जिम्मेदारी है।’’

पुरी ने कहा कि आवास प्रौद्योगिकी चुनौती इमारतों और मकानों को अधिक सतत और टिकाऊ व्यवहारिक समाधान लाएगी।

नागर विमानन मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे पुरी ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को निर्धारित समयसीमा 2030 तक हासिल करने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि 2014 में राजग के सत्ता में आने के बाद सरकार द्वारा शहरीकरण कार्यक्रमों के शुभारंभ के बाद लक्ष्य को अपनाया गया था

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम, स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के तहत आधुनिक शहरों समेत शहरीकरण के क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश किये गये हैं।

पुरी ने कहा कि नीति का मुख्य मकसद लोगों के जीवन को सुगम और बेहतर बनाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There should be special emphasis on reduction of carbon emissions in the urbanization of the country: Puri

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे