शुरूआती बढ़त बरकरार नहीं रख पाये शेयर बाजार; सेंसेक्स, निफ्टी लगभग स्थिर बंद

By भाषा | Updated: July 12, 2021 18:13 IST2021-07-12T18:13:04+5:302021-07-12T18:13:04+5:30

The stock market could not sustain the initial gains; Sensex, Nifty close almost stable | शुरूआती बढ़त बरकरार नहीं रख पाये शेयर बाजार; सेंसेक्स, निफ्टी लगभग स्थिर बंद

शुरूआती बढ़त बरकरार नहीं रख पाये शेयर बाजार; सेंसेक्स, निफ्टी लगभग स्थिर बंद

मुंबई, 12 जुलाई शेयर बाजार सोमवार को दिन के उच्चतम स्तर से फिसलते हुए अंत में लगभग स्थिर बंद हुए। बैंक शेयरों में अच्छी लिवाली हुई लेकिन उसके सकारात्मक प्रभाव को मुख्य रूप से आईटी और धातु शेयरों में मुनाफावसूली ने समाप्त कर दिया।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में लगातार तीसरे कारोबार सत्र में गिरावट रही। यह 13.50 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,372.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें करीब 500 अंक का उतार-चढ़ाव आया और यह ऊंचे में 52,700.51 और नीचे में 52,208.96 अंक तक गया।

वहीं एनएसई निफ्टी 2.80 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 15,692.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ भारती एयरटेल का शेयर सर्वाधिक नुकसान में रहा। इसके अलावा, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी, बजाज ऑटो और पावर ग्रिड भी नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और इंडसइंड बैंक समेत अन्य शेयर लाभ में रहे।

सेंसेक्स 30 शेयरों में 14 नुकसान में जबकि 16 लाभ में रहे।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी के अनुसार, ‘‘मानक सूचकांक में शुरूआती तेजी कारोबार की समाप्ति से पहले जाती रही। इसका कारण आईटी, धातु और वित्तीय सेवा के शेयरों में मुनाफावसूली है, जिससे बाजार नीचे आया। रियल्टी, वाहन और चुनिंदा बैंकों के छोड़कर ज्यादातर प्रमुख खंडावार सूचकांक नुकसान में रहे। हालांकि रियल्टी और सीमेंट शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। इसका कारण रियल एस्टेट क्षेत्र में पुनरूद्धार निवेशकों को आकर्षित कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि बेहतर वित्तीय परिणाम की उम्मीद में मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी बनी हुई है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार सोमवार को जारी होने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़े से पहले यूरोप के प्रमुख शेयरों बाजारों में गिरावट के रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, शंघाई, सियोल और तोक्यो अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

इधर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 74.58 पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.44 पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The stock market could not sustain the initial gains; Sensex, Nifty close almost stable

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे