ब्रिटानिया के कारोबार में ग्रामीण क्षेत्र की हिस्सेदारी तीन साल में बढ़कर 50 प्रतिशत हो सकती है

By भाषा | Updated: November 14, 2021 18:03 IST2021-11-14T18:03:14+5:302021-11-14T18:03:14+5:30

The share of rural sector in Britannia's business may increase to 50 percent in three years | ब्रिटानिया के कारोबार में ग्रामीण क्षेत्र की हिस्सेदारी तीन साल में बढ़कर 50 प्रतिशत हो सकती है

ब्रिटानिया के कारोबार में ग्रामीण क्षेत्र की हिस्सेदारी तीन साल में बढ़कर 50 प्रतिशत हो सकती है

कोलकाता, 14 नवंबर देश की सबसे बड़ी बिस्किट निर्माता ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का ग्रामीण क्षेत्र पर फोकस बरकरार है और कंपनी की आय में इस क्षेत्र की हिस्सेदारी अगले तीन वर्षों में बढ़कर 50 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, जबकि इस दौरान शहरी मांग में क्रमिक सुधार होगा।

कंपनी ने कीमतों को बढ़ाकर और पैकेट के आकार में कमी करके 1,300 करोड़ रुपये की अप्रत्याशित वार्षिक महंगाई लागत की मार्च 2022 तक भरपाई करने का लक्ष्य भी तय किया है।

कंपनी के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 2021-22 में ब्रिटानिया की महंगाई लागत, इससे पिछले छह वर्षों की कुल लागत से भी अधिक है।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ब्रिटानिया के लिए अगले तीन वर्षों में ग्रामीण आय 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी, क्योंकि कंपनी ग्रामीण बाजार पर ध्यान केंद्रित कर रही है।’’

विश्लेषकों का अनुमान है कि कंपनी की आय में ग्रामीण खंड का योगदान पहले ही लगभग 35 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The share of rural sector in Britannia's business may increase to 50 percent in three years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे