डालर के मुकाबले रुपया दूसरे दिन भी मजबूत , सात पैसे बढ़कर 74.66 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: April 27, 2021 21:10 IST2021-04-27T21:10:09+5:302021-04-27T21:10:09+5:30

The rupee strengthened for the second day against the dollar, rising seven paise to 74.66 per dollar. | डालर के मुकाबले रुपया दूसरे दिन भी मजबूत , सात पैसे बढ़कर 74.66 प्रति डॉलर पर

डालर के मुकाबले रुपया दूसरे दिन भी मजबूत , सात पैसे बढ़कर 74.66 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 27 अप्रैल घरेलू शेयर बाजार में तेजी और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली का जोर रहने से मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 74.66 पर बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को बैठक की समाप्ति से पहले निवेशकों के सतर्क रहने के बावजूद जोखिम उठाने का वातावरण सुधरने से रुपये को बल मिला।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 74.65 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला।कारोबार के दौरान डालर का भाव 74.51 से 74.73 के बीच रहा। अंत में रुपये की विनिमय दर पिछले के मुकाबले सात पैसे की तेजी दर्शाते हुए 74.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

पिछले सत्र में रुपया प्रति डालर 74.73 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 90.98 हो गया।

वैश्विक जिंस बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 65.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि रूपये की विनिमय दर में उतार चढ़ाव एक सीमित दायर में था पर स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी के मद्देनजर डालर के समक्ष रूपये के प्रति धारणा तेजी की बनी हुई थी। उन्होंने कहा कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व की खुले बाजार संबंधी समिति (एफओएमसी) की नीतिगत घोषणा से पहले निवेशक सावधानी से कदम उठा रहे थे। यह घोषणा बुधवार को होनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee strengthened for the second day against the dollar, rising seven paise to 74.66 per dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे