रुपया 31 पैसे के नुकसान से 73.43 प्रति डॉलर पर खुला
By भाषा | Updated: April 5, 2021 10:41 IST2021-04-05T10:41:38+5:302021-04-05T10:41:38+5:30

रुपया 31 पैसे के नुकसान से 73.43 प्रति डॉलर पर खुला
मुंबई, पांच अप्रैल कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच सोमवार को रुपया 31 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 73.43 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला।
स्थानीय शेयर बाजारों में नुकसान से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 73.38 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह 31 पैसे के नुकसान के साथ 73.43 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। बृहस्पतिवार को रुपया 73.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचंकाक 0.02 प्रतिशत टूटकर 92.99 पर आ गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।