डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटकर 73.55 रुपये प्रति डॉलर पर

By भाषा | Published: March 1, 2021 05:41 PM2021-03-01T17:41:41+5:302021-03-01T17:41:41+5:30

The rupee has lost eight paise to 73.55 against the dollar. | डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटकर 73.55 रुपये प्रति डॉलर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटकर 73.55 रुपये प्रति डॉलर पर

मुंबई, एक मार्च वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने के कारण अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की विनिमय दर सोमवार को आठ पैसे की गिरावट के साथ प्रति डालर 73.55 (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.76 पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान दिन के उच्चतम स्तर 73.19 रुपये और निम्नतम स्तर 73.76 रुपये को छू गया। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट के साथ 73.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 73.47 प्रति डॉलर थी।

छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 91.07 हो गया।

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 8,295.17 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वाायदा का भाव 1.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 65.21 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee has lost eight paise to 73.55 against the dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे