डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

By भाषा | Updated: November 25, 2020 17:36 IST2020-11-25T17:36:51+5:302020-11-25T17:36:51+5:30

The rupee gained 10 paise to close at 73.91 against the dollar. | डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

मुंबई, 25 नवंबर अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर बुधवार को 10 पैसे की तेजी के साथ 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.98 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 73.88 के उच्च स्तर और 74.02 के निम्न स्तर के बीच घट बढ़ के बाद पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 73.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मंगलवार को बंद के समय विनिमय दर 74.01 रुपये प्रति डॉलर थी।

इसके अलावा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ।

इस बीच छह प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर का सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.13 रह गया।

घरेलू मोर्चे पर, 30 शेयरों पर आधारित बंबई सूचकांक 694.92 अंक टूटकर 43,828.10 अंक पर बंद हुआ।

शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जिन्होंने मंगलवार को निवल आधार पर 4,563.18 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

कच्चे तेल के बाजार में वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 1.32 प्रतिशत बढ़कर 48.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee gained 10 paise to close at 73.91 against the dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे