रुपये में तीन दिन से जारी तेजी थमी, 13 पैसे गिरकर 73.18 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

By भाषा | Updated: May 19, 2021 20:54 IST2021-05-19T20:54:45+5:302021-05-19T20:54:45+5:30

The rupee continued to rise for three days, fell 13 paise to reach 73.18 per dollar. | रुपये में तीन दिन से जारी तेजी थमी, 13 पैसे गिरकर 73.18 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

रुपये में तीन दिन से जारी तेजी थमी, 13 पैसे गिरकर 73.18 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई, 19 मई रुपये में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से चली आ रही तेजी पर बुधवार को विराम लग गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्यौरा जारी होने से पहले एशियाई मुद्राओं में गिरावट के अनुरूप, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 13 पैसे गिरकर 73.18 पर पहुंच गयी।

आयातकों की डॉलर मांग और घरेलू शेयरों में हानि दर्ज होने से स्थानीय मुद्रा में गिरावट रही।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर सुबह 73.02 रुपये पर खुला। लेकिन बाद के कारोबार में आरंभिक लाभ गंवाते हुये अंत में 13 पैसे की गिरावट के साथ 73.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

दिन के कारोबार के दौरान रुपया 72.93 के उच्च स्तर और 73.18 के निम्न स्तर के बीच ऊपर नीचे हुआ। मंगलवार को डॉलर का बंद भाव 73.05 रुपये प्रति डालर पर था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत बढ़कर 89.93 पर रहा।

फेडरल रिजर्व की अप्रैल बैठक का ब्यौरा सामने आने से पहले एशियाई मुद्राओं और शेयरों में गिरावट देखी गई।

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 618.49 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध रूप से खरीद की।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंड क्रूड वायदा का भाव 1.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.37 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee continued to rise for three days, fell 13 paise to reach 73.18 per dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे