रुपये में दो दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक, छह पैसे की गिरावट दर्शाता 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

By भाषा | Updated: May 5, 2021 17:50 IST2021-05-05T17:50:46+5:302021-05-05T17:50:46+5:30

The rupee continued to break for two days, showing a fall of 6 paise to close at 73.91 rupees per dollar. | रुपये में दो दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक, छह पैसे की गिरावट दर्शाता 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

रुपये में दो दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक, छह पैसे की गिरावट दर्शाता 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, पांच मई रुपये में दो दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया तथा बुधवार को यह डॉलर के मुकाबले छह पैसे की गिरावट के साथ 73.91 रुपये पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा तेजी दर्शाती 73.80 पर ऊंचा खुली, लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह सकी। रुपया 74.04 तक गिरने के बाद कारोबार की समाप्ति पर छह पैसे की हानि दर्शाता 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को यह 73.85 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। विगत दो सत्रों में रुपये में 24 पैसे की तेजी आई थी।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 91.30 हो गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी ने रुपये की गिरावट पर अंकुश लगा दिया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 424.04 अंक की तेजी के साथ 48,677.55 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 1,772.37 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड वायदा 1.36 प्रतिशत बढ़कर 69.82 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee continued to break for two days, showing a fall of 6 paise to close at 73.91 rupees per dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे