बीएसई के पंजीकृत प्रयोगकर्ताओं की संख्या सात करोड़ के पार

By भाषा | Published: June 7, 2021 06:13 PM2021-06-07T18:13:11+5:302021-06-07T18:13:11+5:30

The number of registered users of BSE crosses seven crores | बीएसई के पंजीकृत प्रयोगकर्ताओं की संख्या सात करोड़ के पार

बीएसई के पंजीकृत प्रयोगकर्ताओं की संख्या सात करोड़ के पार

नयी दिल्ली, सात जून प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई सोमवार को विशिष्ट ग्राहक संहिता (यूसीसी) के आधार पर सात करोड़ पंजीकृत प्रयोगकर्ताओं के आंकड़े को पार कर गया। कोरोना वायरस महामारी के बीच एक्सचेंज ने यह उपलब्धि हासिल की है।

बीएसई ने बयान में कहा कि छह करोड़ से सात करोड़ की यात्रा सिर्फ 139 दिन में पूरी हो गई। वहीं इससे पहले छह करोड़, पांच करोड़ और चार करोड़ के आंकड़े पर पहुंचने में क्रमश: 241 दिन, 652 दिन और 939 दिन लगे थे।

एक्सचेंज ने कहा कि सात करोड़ प्रयोगकर्ताओं में से 38 प्रतिशत 30 से 40 वर्ष, 24 प्रतिशत 20 से 30 वर्ष तथा 13 प्रतिशत 40 से 50 वर्ष के आयुवर्ग के हैं।

एक्सचेंज ने कहा कि उसके प्रयोगकर्ताओं में तेजी से बढ़ोतरी प्रौद्योगिकी के जानकार युवाओं की वजह से हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of registered users of BSE crosses seven crores

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे