यूरोपीय संघ, चीन के बीच बहुप्रतिक्षित निवेश समझौता हुआ

By भाषा | Updated: December 30, 2020 23:48 IST2020-12-30T23:48:34+5:302020-12-30T23:48:34+5:30

The much-awaited investment agreement was signed between the European Union, China | यूरोपीय संघ, चीन के बीच बहुप्रतिक्षित निवेश समझौता हुआ

यूरोपीय संघ, चीन के बीच बहुप्रतिक्षित निवेश समझौता हुआ

ब्रसेल्स, 30 दिसंबर (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष नेताओं और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बुधवार को एक व्यवसायिक निवेश समझौते पर सहमति बन गई। इससे यूरोपीय कंपनियों को बड़े अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि, यह समझौता अमेरिका के नये प्रशासन का नाराज कर सकता है।

चीन में मानव अधिकार की स्थिति को लेकर चिंता के बीच यूरोपीय संघ ने कहा है कि सात साल की लंबी बातचीत के बाद सैद्धांतिक तौर पर यह समझौता हुआ है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बनी इस सहमति के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सला वान उेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल उपस्थित थे।

ईयू ने कहा कि ईयू की मौजूदा अध्यक्ष जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मेक्रां ने भी चीन के राष्ट्रपति के साथ बातचीत में भाग लिया।

ईयू के आंकड़ों के मुताबिक चीन अब इस समूह का अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। जबकि ईयू चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।

चीन और यूरोप के बीच रोजाना औसतन एक अरब यूरो का व्यापार होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The much-awaited investment agreement was signed between the European Union, China

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे