लाकडाउन में क्रमिक ढील के अब सैर सपाटे के शौकीन अब छुट्टियां नानने निकलने लगे हैं : ओयो

By भाषा | Updated: November 11, 2020 20:06 IST2020-11-11T20:06:40+5:302020-11-11T20:06:40+5:30

The lovers of the gradual relaxation in the lockdown are now fond of taking vacations: Oyo | लाकडाउन में क्रमिक ढील के अब सैर सपाटे के शौकीन अब छुट्टियां नानने निकलने लगे हैं : ओयो

लाकडाउन में क्रमिक ढील के अब सैर सपाटे के शौकीन अब छुट्टियां नानने निकलने लगे हैं : ओयो

नयी दिल्ली, 11 नवंबर कोविड-19 के चलते 2020 में लोगों के यात्रा करने पर कई पाबंदियां रही हैं पर अब लाकडाउन में ढील के बाद दिवाली की छुट्टियों में घरेलू पर्यटक अपनी पसंद के पर्यटन स्थलों के लिए निकलने लगे हैं। आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो ने एक रपट में कहा है कि लोग संक्रमण के मद्देनजर सुरिक्षित यात्रा पर विशेष ध्यान दे रह हैं।

उसके अनुसार घरेलू पर्यटक समुद्र किनारे के स्थानों या अपने आस-पास के पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता दे रहे है। इसके लिए अभी सड़क यात्रा को प्राथमिकता दी जा रही है।

ओयो होटल्स एंड होम्स ने उसके मंच पर की जाने वाली बुकिंग के आधार पर कहा कि जयपुर, केरल, गोवा, विशाखापत्तनम और वाराणसी यात्रियों की सबसे पसंदीदा जगह बनकर उभरे हैं। दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ जैसे उत्तर भारतीय शहरों से लोग जयपुर की यात्रा करना पसंद कर रहे हैं। वहीं चेन्नई और बेंगलुरू के यात्री केरल में कोच्चि की यात्रा कर रहे हैं। मुंबई और पुणे के लोगों के बीच गोवा पसंदीदा जगह बनकर उभरा है।

इस बारे में कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओर मुख्य परिचालन अधिकारी (फ्रेंचाइजी कारोबार भारत एवं दक्षिण एशिया) ने कहा, "धीरे-धीरे अनलॉक होने के साथ त्यौहारी मौसम के दौरान सितंबर 2020 में यात्रा के दौरान वृद्धि हुई है। राज्यों ने पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोल दी हैं। हमारे दिवाली बुकिंग आंकड़ों के अनुसार लोग सुरक्षित यात्रा विकल्प के साथ सड़क यात्रा को तरजीह दे रहे हैं। इस दौरान लोगों के बीच अंतर-राज्यीय यात्रा वृद्धि देखी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The lovers of the gradual relaxation in the lockdown are now fond of taking vacations: Oyo

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे