रुपये में आठ कारोबारी सत्र से चली आ रही गिरावट थमी, डॉलर के मुकाबले 22 पैसे चढ़ा
By भाषा | Updated: June 18, 2021 19:15 IST2021-06-18T19:15:27+5:302021-06-18T19:15:27+5:30

रुपये में आठ कारोबारी सत्र से चली आ रही गिरावट थमी, डॉलर के मुकाबले 22 पैसे चढ़ा
मुंबई, 18 जून अन्य एशियाई मुद्राओं में मजबूती के रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच शुक्रवार को रुपया लगातार आठ कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद लाभ में बंद हुआ।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.10 रुपये प्रति डॉलर पर नीचे खुला। दिन
में कारोबार के दौरान यह 74.27 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गया। बाद में हालांकि, इसमें सुधार हुआ और यह 22 पैसे बढ़कर 73.86 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 74.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
पिछले आठ कारोबारी सत्रों में बृहस्पतिवार तक रुपया 128 पैसे टूटा था।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 91.93 पर पहुंच गया।
एचडीएसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा मजबूत डॉलर सूचकांक की वजह से रुपया दबाव में रहा। लगातार आठ कारोबारी सत्र में टूटने के बाद अन्य एशियाई मुद्राओं की मजबूती तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये में बढ़त दर्ज हुई।’’
उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी बैंकों की आक्रामक डॉलर बिकवाली तथा आईपीओ आधारित प्रवाह से भी रुपये को समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कच्चे तेल, डालर सूचकांक और पूंजी प्रवाह पर रुपये का रुख निर्भर करेगा।
बहरहाल, वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.64 प्रतिशत गिरकर 72.61 डालर प्रति बैरल रहा।
साप्ताहिक आधार पर अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 79 पैसे टूटा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।