Elon Musk-Twitter Deal से टेस्ला को हुआ 126 अरब डॉलर का नुकसान, जानिए पूरा मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: April 27, 2022 01:47 PM2022-04-27T13:47:10+5:302022-04-27T13:50:05+5:30

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा ट्विटर को करीब 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद टेस्ला के 126 बिलियन डॉलर का नुकसान का उठाना पड़ा।

Tesla Loses 126 Billion Dollar Value Amid Elon Musk's Twitter Deal Funding Concerns | Elon Musk-Twitter Deal से टेस्ला को हुआ 126 अरब डॉलर का नुकसान, जानिए पूरा मामला

Elon Musk-Twitter Deal से टेस्ला को हुआ 126 अरब डॉलर का नुकसान, जानिए पूरा मामला

Highlightsटेस्ला को ट्विटर सौदे में शामिल नहीं किया गया है।टेस्ला के शेयरों में 12.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ट्विटर के शेयर भी मंगलवार को 3.9 फीसदी गिरकर 49.68 डॉलर पर बंद हुए।

न्यूयॉर्क: टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने का सौदा किया। हालांकि, इसके बाद टेस्ला इंक को मंगलवार को निवेशकों की चिंताओं के बीच 126 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस बात को लेकर निवेशक चिंतित थे कि मस्क को ट्विटर इंक के अपने 44 अरब डॉलर के बायआउट में अपने 21 अरब डॉलर के इक्विटी योगदान को निधि देने के लिए शेयर बेचने पड़ सकते हैं।

बता दें कि टेस्ला को ट्विटर सौदे में शामिल नहीं किया गया है। फिर भी इसके शेयरों को सट्टेबाजों द्वारा लक्षित किया गया है क्योंकि मस्क ने सार्वजनिक रूप से यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि अधिग्रहण के लिए उनकी नकदी कहां से आ रही है। ऐसे में मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में 12.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के से एलन मस्क के टेस्ला के कुल शेयरों की वैल्यू करीब 21 अरब डॉलर घट गई। ये उतनी ही रकम है जितनी मस्क को इस डील के लिए चाहिए।

इसके अलावा ट्विटर के शेयर भी मंगलवार को 3.9 फीसदी गिरकर 49.68 डॉलर पर बंद हुए। हालांकि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को इसे 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद में खरीदने के लिए सहमति व्यक्त की थी। टेस्ला सौदे के हिस्से के रूप में मस्क ने अपने टेस्ला स्टॉक से बंधा हुआ 12.5 अरब डॉलर का मार्जिन ऋण भी लिया। उन्होंने पहले ही अपने टेस्ला शेयरों में से लगभग आधे के खिलाफ उधार लिया था। 

Web Title: Tesla Loses 126 Billion Dollar Value Amid Elon Musk's Twitter Deal Funding Concerns

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे